बाड़मेर जिला मुख्यालय के भगवान महावीर पार्क में फैली गंदगी और असुविधाओ का आलम जो की शहर का सबसे बड़ा पार्क है। जिसमे पूरे शहर वासी टहलने आते हैं, लेकिन पार्क में फैली गंदगी और असुविधाओ से लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दरअसल इस पार्क में कोने कोने पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं तो वही खुले मे पड़े बिजली के तार बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। बाथरूमो में फैली गंदगी से बीमारियों की संभावना रहती है। साथ ही पार्क के मुख्यद्वार पर जर्जर हालत में पड़ा पानी के टांके से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बता दे पार्क में पानी का फुआरा जो कई सालो से बंद है लेकिन उस पर कोई ध्यान नही दीया जा रहा है।
नगर परिषद इतनी सारी समस्या को नजर अंदाज कर रहे हैं। समय समय पर साफ सफाई नही होने पर पार्क में घूमने आने वाले लोगो को कई सारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है । लोगो का कहना है कि पिछले दो सालों से पार्क के सफाई कर्मियों द्वारा समय पर सफाई नही की जा रही है और घास को समय पर पानी नही देने पर घास केवल नाम मात्र की रह गई है।
साथ ही लोगो का कहना है कि नगर परिषद द्वारा पार्क का मैनेंजेंट ठेके पर देने से पार्क की स्थिति दयनीय हो गई है । बता दे इस पार्क में पूरे जिले भर के लोग घूमने आते हैं लेकिन इस तरह की स्थिति देख लोगों का मन बहुत दुखी होता है। आपको बता दे पार्क की ऐसी स्थिति की जानकारी मिलने पर नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पार्क को लेकर आई शिकायतों के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है।
वही साफ सफाई को लेकर भी निर्देश दे दिए गए हैं। कुछ कार्य जो आचारसंहिता में रुक गए उनको अब वापस शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही साथ पार्क में लोगों को हो रही समस्याए पर भी जल्द कार्य किया जाएगा।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर