नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार 30 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी होंगी।
बैटर जेमिमा रोड्रिग्स और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार तीनों टीमों का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी। साउथ अफ्रीका के भारत दौरा के आगाज तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ होगा, जिसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच और फिर तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज शुरू होने से पहले मेहमान टीम 13 जून को बेंगलुरु में बोर्ड प्रेसिडेंट XI के खिलाफ एक वॉर्म अप मैच खेलेगी।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीन मैच की वनडे सीरीज भी बेंगलुरु में खेलीगा जाएगी, वहीं दौरे के अन्य चार मुकाबले चेन्नई में होंगे। वॉर्म अप मैच के बाद वनडे मुकाबले 16, 19 और 23 जून को आयोजित हैं। वहीं एकमात्र टेस्ट मैच 28 जून से खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का अंत टी20 सीरीज से होगा। सीरीज का पहला मैच 5 जुलाई को तो, दूसरा 7 और तीसरा व आखिरी 9 जुलाई को खेला जाएगा।
यह एकमात्र टेस्ट मैच पिछले सात महीनों में भारत का तीसरा टेस्ट मैच होगा। पिछले साल दिसंबर में भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने एक-एक टेस्ट मैच खेला था। भारत ने दोनों टीमों के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की थी वेस्टइंडीज ने वॉर्मअप मैच में खोले ऑस्ट्रेलिया के धागे, पार किया 250 का आंकड़ा; पूरन ने 300 के स्ट्राइक रेट से उड़ाया गर्दा।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीन वनडे मैच की वनडे सीरीज 2022-2025 आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। चैंपियनशिप की शीर्ष पांच टीमें, मेजबान भारत के साथ, सीधे ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्रकार , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया