जैसलमेर। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जैसलमेर पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रहलादराम पंवार लाणेला रा. उ. मा. वि. तेजपाला से अपनी 34 वर्ष 9 माह की गरिमामय,, बेदाग ,उत्कृष्ट, कर्मठता से राजकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृित्त हुए। सेवानिवृत्ति समारोह पर संगठन की तरफ से उनका माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
समारोह में प्रदेश संरक्षक श्री सूजाराम इणखिया, प्रदेश उपसभा अध्यक्ष श्री शिवदानाराम राठोड ,जिलाध्यक्ष अचलाराम गेंवा , जिला महामंत्री नरपतराम गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष श्री खेमाराम पंवार, जिला प्रवक्ता केसराराम बारूपाल, संगठन मंत्री खाखणराम गेंवा , भीमाराम निम्बली ,
प्रधानाचार्य श्री रामाराम राठौड़, गिरधारीराम गेंवा,गेमराराम गेंवा, आसाराम तंवर मोकल, रमेशकुमार गाड़ी डाबला, डॉ. बागाराम मड़ासिया, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष गोविंदराम पंवार, व्याख्याता गणपतराम मोकला आदि समस्त भीम शिक्षक साथियों ने सेवानिवृत्ति समारोह में शिरकत कर माल्यार्पण व शाल ओढाकर अभिनंदन किया तथा उन्हें स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं दी।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर