पाली। नेशनल हाईवे 162 इंदिरा नगर के निकट की कार के पलटने से पांच जने घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुजरात के कच्छ भुज निवासी मशहूर पुत्र अनवर अपनी पत्नी जोहरा पुत्र ओवैस,जयेद,फैजल और अफजल के साथ कार में सवार होकर अजमेर की तरफ जा रहे थे।
नेशनल हाईवे 162 इंदिरा नगर के निकट पहुंचने के दौरान उनकी कार आगे चल रही कार से जा टकराई। इसके बाद कर असंतुलित होकर पलट गई इस घटना में महिला जोहरा की मौत हो गई और बाकी पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
जहां पर मौके पर पहुंची हाईवे की एंबुलेंस और लोगों की सहायता से सभी को बाहर निकलवा कर पाली के बांगड़ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया में मृतक महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर बांगड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
रिपोर्ट: हस्तपाल सिंह, पाली