जैसलमेर। सूलीडूंगर पर हजारो की तादाद में पक्षियों के आसियाने हैं, अलसुबह सूली डूंगर पर पक्षियों की चहचहाअट के मधुर स्वर कानों में रस घोलते हैं ,यहाँ विभिन्न प्रजाति के पक्षी बड़ी संख्या में सघन पेड़ो पर आसियाना बनाकर रहते हैं।
इन पक्षियों के लिए सूलीडूंगर पर लगे सघन पेड़ो पर समाजसेवी भामाशाह देरावर सोलंकी, पार्षद देवीसिंह चौहान के सहयोग से नगर परिषद् आयुक्त लजपालसिंह सोढा, युवा उद्यमी राजेंद्रसिंह भाटी, निरंकारी सेवा केंद्र के प्रमुख धर्मसिंह पंवार ने पक्षियों के लिए परिंदे बांधे और उनमे दाना भी डाला, सूली डूंगर परिसर में साठ परिंडे लगाए गए जिसमे चालीस परिंडों में दाना पानी की व्यवस्था और बीस मिटटी के परिण्डों में पानी व्यवस्था की गयी।
निरंकारी सेवादार तनसिंह पंवार ,विक्रमसिंह राहड़, अजयसिंह भाटी ने प्रतिदिन परिंदों में दाना पानी नियमित डालने की जिम्मेदारी ली ,आयुक्त सोढा ने कहा की भीषण गर्मी के इस दौर में समाजसेवी देरावर सोलंकी और उनकी टीम निशुल्क परिण्डे लगाने के साथ वितरण कर सराहनीय और पुण्यार्थ कार्य कर रहे हैं ,उन्होंने कहा की सूली डूंगर पर सघन पेड़ हैं ,यह परिण्डे बड़ी संख्या में लगाना उचित हैं।
उन्होंने कहा की भीषण गर्मी में पक्षियों के प्यासे कंठों को परिन्डे राहत देंगे ,उन्होंने कहा की पार्षद
देवीसिंह चौहान ने स्थायी रूप से दाने की व्यवस्था कर धर्मार्थ और पुनीत कार्य किया हैं,इस अवसर पर चंदनसिंह भाटी ,राजेंद्रसिंह भाटी ,राजेंद्रसिंह चौहान ,विक्रमसिंह राहड़ ,अजयसिंह भाटी ,तनसिंह पंवार ,राजन जोशी ,नरपत लोहार ,प्रेम सोलंकी ,देव सोलंकी सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर