जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (‘Mr. & Mrs. Mahi’) आज शुक्रवार (31 मई, 2024) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म 2 घंटे 18 मिनट लंबी है। फिल्म स्पोर्ट्स, रोमांस और ड्रामा पर बेस्ड है। फिल्म में जाह्नवी ने महिमा और राजकुमार ने महेंद्र अग्रवाल का किरदार निभाया है। दोनों का निकनेम माही है। फिल्म में दोनों कलाकारों के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली है। वहीं यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
बता दे कि इस फिल्म के डायरेक्टर शरण शर्मा है। वही, फिल्म का लेखन निखिल मेहरोत्रा और शरण शर्मा ने किया है। इससे पहले शरण शर्मा ने जाह्नवी कपूर के साथ अपने निर्देशन डेब्यू ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में काम किया था। अब चार साल बाद फिर शरण ने जाह्नवी संग वापसी की है। आपको बता दे, फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।
बता दे, फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर 12 मई, 2024 को धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। ट्रेलर की लेंथ 2 मिनट 55 सेकंड है। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म के लिए जान्हवी कपूर ने खास ट्रेनिंग भी ली थी। फिल्म के प्रचार-प्रसार के दौरान जान्हवी ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए दो वर्ष तक ट्रेनिंग की।
वही, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये शानदार रहा और तगड़ी ऑनलाइन बुकिंग हुई। ताजा आंकड़ों की मानें तो इस फिल्म ने प्रमुख थिएटर चैन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में दो लाख से ज्यादा टिकट बेचे हैं। इसके साथ की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने एडवांस बुकिंग में फाइटर, बड़े मिया छोटे मिया और शैतान को पछाड़ दिया है। गौरतलब है कि ‘सिनेमा लवर्स डे’ के मौके पर टिकट की कीमतें सिर्फ 99 रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टर एंड मिसेज माही पूरे भारत में करीब 1,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।