जैसलमेर। सम्भागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने नाचना में पानी, बिजली और चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मेहरा ने बुधवार शाम को नाचना में रात्रि चौपाल कर आमजन की समस्याएं सुनी और यही पर आईजीएनपी रेस्ट हाऊस में रात्रि विश्राम किया। गुरुवार को उन्होंने नाचना में अस्पताल और बिजली घर का निरीक्षण किया। वही नाचना हेड वर्क्स पहुंच कर जलापूर्ति का जायजा लिया।
मेहरा ने जिले के पोकरन उप खंड के नाचना ब्लॉक में पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नाचना हेड वर्क्स का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों से पोकरण फलसूंड लिफ्ट केनाल परियोजना के बारे में जानकारी लेते हुए सुदृढ़ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सम्भागीय आयुक्त ने नाचना स्थित 33 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशन का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से क्षेत्र में संचालित विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी लेते हुए सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
मेहरा ने नाचना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मेल वार्ड,फीमेल वार्ड, दवाई वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्षा, हिट वेव प्रबंधन व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए समुचित चिकित्सा प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में आमजन के लिए पेयजल व्यवस्था, छाया व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर