बाड़मेर। सीमा सुरक्षा बल की 76 वीं वाहिनी के 58 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक चलने वाले योजनाओं की श्रृंखला में सीमावर्ती गांव खानियानी में बीएसएफ के जवानों एवं स्थानीय युवाओं के मध्य एक डे-नाइट क्रिकेट मैच एवं बीएसएफ कैंप जालीपा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक आर.के.बसट्टा ने गुरूवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान रक्तदान के महत्व को समझाते हुए जवानों को समय-समय पर रक्तदान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहती है। कमाडेंट सतीश कुमार मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महादान है।
रक्तदान को लेकर जवानों और अधिकारियों ने आज जो समर्पण और उत्साह दिखाया है, वह सराहनीय है और सेवा भावना का अत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि वीर छिहत्तर वाहिनी हमेशा सामाजिक दायित्व को उठाने के लिए तैयार और कटिबद्ध है।
इस दौरान उप महानिरीक्षक आर.के.बसट्टा एवं कमाडेंट सतीश कुमार मिश्रा ने स्वंय रक्तदान करते हुए समस्त रक्तदाताओं, चिकित्सकों और अयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया और इस तरह के आयोजनों का भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया। बीएसएफ 76वीं बटालियन के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर 58 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करने के लक्ष्य को पार करते हुए 75 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया।
इसमें वाहिनी के सभी रैंक ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंकों के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले बुधवार रात्रि में करीम का पार टीम में सीमावर्ती गांवों के युवाओं एंव 76 वाहिनी बी.एस.एफ के जवानों के बीच सरहद पर रात्रि में 12-12 ओवर का एक रोमांचक क्रिकेट मैच आयोजित किया।
इसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को प्रोत्साहित करना और उनके बीच खेल भावना का विकास करना तथा बी.एस.एफ के साथ संयोजन एवं समन्वय स्थापित करना था। मैच का उद्घाटन 76वीं बटालियन के कंमाडेंट सतीश कुमार मिश्रा ने किया उन्होने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएँ दी और खेल को खेल की भावना से खेलने जीवन में अनुशासन एव देशभक्ति को सर्वाेपरि रखने को प्रेरित किया।
कंमाडेंट सतीश कुमार मिश्रा ने विजेता टीम सीमा क्षेत्र को ट्रॉफी प्रदान की और उप विजेता बी एस एफ़ टीम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान दिया। इस आयोजन की पंचायत समिति गडरा रोड के प्रधान सलमान खान एवं सीमावर्ती गांवो के निवासियों ने सराहना करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उल्लेखनीय है कि 76 वाहिनी अपने स्थापना दिवस के साप्ताहिक उत्सव को 25 मई 2024 से मना रही है और 01 जून 2024 को अपना स्थापना दिवस प्रातः मन्दिर में पूजा और शाम को प्रहरी भोज के साथ मनाएगी।
रिपोर्ट ठाकराराम मेघवाल बाड़मेर