सिलदर। समीपवर्ती गाँव मेर मण्डवाड़ा मे मोटा मगरा सेवा संस्थान द्वारा बेनर तले ग्रीष्मकालीन प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शरुआत महाआरती के लाभार्थी द्वारा गणपति भगवान व गुरुदेव की तस्वीरों के सामने द्विप प्रवज्जलीत कर किया गया इस कार्यक्रम में मोटा मगरा राजपुरोहित समाज मे प्रतिभाओं का मोमेंटो देकर सम्मानित किए गये।
जिसमे कक्षा दसवीं के 30 छात्र-छात्राओं को व बारहवीं कक्षा के 24 छात्र छात्रों को और राज्य स्तरीय 49 खिलाड़ियों को व सेवानिवृत्त और नवनियुक्त आधिकारी कर्मचारी 11 को डिप्लोमा डिग्री धारक 21 छात्र/छात्राओं को मोमेन्टो दे कर सम्मानित किया गया। समाज द्वारा 12 दिव्यांगों को व्हील चेयर वितरण की गई , भामाशाहों को साफा,माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज मे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास रहा नव परगना व मोटा मगरा गरडेरा श्री नवाजी खंगारजी रायगुर मेर मांडवाडा,संरक्षक राज के पुरोहित पूर्व मंत्री महाराष्ट्र सरकार, अध्यक्ष भरत शांतिलाल जी उद्देश सिलदर ,शिक्षा प्रभारी शांतिलाल सेवलिया हालीवाड़ा, कानून संशोधन प्रभारी कपुरजी सिद्धप टूआ, महामंत्री व स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अमृत जी रायगुर मेर मांडवाड़ा, उपाध्यक्ष काना जी रायगुर मेर मांडवाड़ा, उपाध्यक्ष उनाजी रिदुआ हालीवाड़ा सहित ट्रस्ट सदस्य एवम हजारों समाज बंधुओ,माता बहिनों ,बच्चो ने शिरकत की ,साथ ही नव सदस्यों को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सिलदर राज पुरोहीत सेवा सस्थान के अध्यक्ष कैलाश उद्देश सिलदर ने किया ,कोषाध्यक्ष गोविंद रिदुआ सिरोड़की,उपकोषाध्यक्ष लीलाराम रिदुआ सियाकरा और सचिव गोविंद राजगुरू गोलाना ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया, मंत्री मंशाजी रिदुआ जसवंतपुरा,रमेश रिदुआ मडिया, मंछाराम आकूना,किशोर फूंगनी,मंगल नून,मंगल टूआ,प्रकाश हालीवाड़ा,विनोद सनपुर,लीलेश डोरडा,कपुरजी निम्बज, रणछोड़ जी कलापुरा,तगाराम हालीवाड़ा,सोहन सवराटा, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जिसमे प्रदेश में बैठे सैकड़ों समाज बंधुओ ने देखकर सराहना की, मंच से शिक्षा क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करने पर प्रतिभाओं को शिक्षा प्रभारी शांतिलाल सेवलिया हालीवाड़ा ने भविष्य में अपने परिवार,गांव व समाज का नाम रोशन करने का आवाहन किया, शिक्षा विद बी. टी. रायगुर मेर मांडवाडा ने आज की शिक्षा संस्कृति पर प्रकाश डाला,पूर्व नव परगना अध्यक्ष प्रमोद रिदुआ जसवंतपुरा ने समाज में पुरानी परंपराओं को अपने पूर्वजों की धरोहर बताते हुए उनके नक्शे कदमों पर चलने की दलील दी।
नव परगना उपाध्यक्ष हीरालाल उद्देश ने सामाजिक न्याय प्रणाली पर प्रकाश डाल कर समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया ,राजपुरोहित समाज मोटा मगरा सेवा संस्थान के इस कार्यकर्म को अन्य समाजों और जालोर सिरोही के ब्रह्म समाज में चर्चा का विषय रहा और उन्होंने सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार