पाली। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद भगत सिंह आवासीय कॉलोनी में स्मैक के बढ़ते कारोबार को लेकर पुलिस की विशेष टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए इसमें बचने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इसमें मुख्य आरोपी सविता नाम की फरार हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार महिला सविता जो की बीपीएल आवासीय कॉलोनी में कब्ज़ा कर एक आशियाना बना रखा था इसी आशियाने की आड़ में स्मैक का कारोबार कर रही थी। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन में विशेष टीम का गठन करते हुए दबिश दी गई ।
जहां पर स्मैक बरामद करने के साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस की भनक लगते ही सविता फरार हो गई थी। लेकिन फिर भी पुलिस ने मुख्य आरोपी सविता को भी गिरफ्तार कर लिया। जहां पर उसके बनाए गए आशियाने को नगर परिषद और पुलिस की टीम की ओर से ध्वस्त करने की करवाई की गई।
रिपोर्ट: हस्तपाल सिंह, पाली