सायला (जालोर)। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सायला एवं बिशनगढ पुलिस द्वारा अलग अलग कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार सायला थानाधिकारी रामेश्वर भाटी मय टीम द्वारा सरहद चौराऊ में आरोपी जितेन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह जाति भोमिया राजपुत उम्र 23 साल निवासी चौराउ के कब्जे से 04.29 ग्राम एमडी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी से MD तौलने में प्रयुक्त कांटा भी जब्त किया हैं। पुलिस द्वारा एमडी की खरीद-फरोक्त के बारे में पुछताछ करने पर आरोपी जितेन्द्रसिंह ने उक्त माल कालूसिंह पुत्र भानसिंह भोमिया राजपुत निवासी चौराऊ वाले द्वारा देना तथा उसके बताये अनुसार ग्राहको को बेचना बताया है। जिस पर आरोपी कालूसिंह की तलाश जारी है।
इसी प्रकार बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल मय टीम द्वारा मुखबिर की ईतलानुसार सरहद केशवना में आरोपी सुभाष पुत्र जेकाराम जाति विश्नोई विडार उम्र 27 साल निवासी विश्नोईयों की ढाणी, गंगावास पुलिस थाना मडली जिला बालोतरा हाल केशवना थाना बिशनगढ के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध 150 ग्राम एवं 01 लाख रूपये नगद, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद कर आरोपी सुभाष को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। वही जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव द्वारा दोनो प्रकरणों में पुलिस कार्रवाई में सम्मिलित टीम को प्रसंशा पत्र मय नकद ईनाम की घोषणा की गई।
रिपोर्ट – मुकेश वैष्णव