बाड़मेर। जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशन बाड़मेर शहर में आमजन को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए छाया दार टेंट लगाकर उसमे पानी की व्यवस्था करवाई गई है। बाड़मेर शहर में रेलवे स्टेशन, विवेकानंद सर्किल, सिणधरी सर्किल, अंबेडकर सर्किल, कारेली नाड़ी के पास बस स्टेंड, पाबूजी चौराहा बस स्टैंड, मल्लिनाथ सर्कल, आदि जगह पर टेंट लगाकर उसमे पानी के कैम्प रखवाकर आमजन के लिए ठंडी जल व्यवस्था की गई।
वही नगर परिषद बाड़मेर कंट्रोल रूम नम्बर (022982220098) के माध्यम से आमजन की शिकायत का निस्तारण किया जा रहा हे। टेक्सी में ऑडियो क्लिप लगाकर आमजन को गर्मी से राहत के लिए बचाव आदि की जानकारी दी जा रही हे।
परिषद द्वारा स्थाई प्याऊ महावीर पार्क,नगर परिषद ,केंद्रीय बस स्टैड, आदर्श स्टेडियम, अम्बेडकर सर्किल आदि जगह पर पानी की प्याऊ चालू हे । नगर परिषद कार्मिकों द्वारा शहर संचालित में व्यस्थाओं की निगरानी करते हे हुए नियमित देखभाल कर रहे हे।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर