पटियाला। पटियाला के पोलो ग्राउंड में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरोधियों पर जमकर बरसे। लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में अपनी पहली रैली में मोदी ने कई भावनात्मक मुद्दों को छुआ। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया और बंटवारा भी ऐसा किया कि 70 साल तक हमें दूरबीन से करतारपुर साहिब के दर्शन करने पड़ते थे।
जब बांग्लादेश की लड़ाई हुई, 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक सरेंडर कर चुके थे, 90 हजार से ज्यादा सैनिक हमारे कब्जे में थे। मैं विश्वास से कहता हूं, अगर उस समय मोदी होता, तो उनसे करतारपुर साहिब लेकर रहता, तब उन जवानों को छोड़ता। वो तो नहीं कर पाए, लेकिन मुझसे जितनी सेवा हो सकी, मैंने की। आज करतारपुर साहिब आपके सामने है।
‘वंचितों के अधिकार का मोदी चौकीदार’
महेंद्रगढ़ (हरियाणा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस व इंडी गठबंधन वालों के लिए देश से बड़ा वोट बैंक है। वोट बैंक की खातिर पहले दो मुस्लिम राष्ट्र बनाए, अब भारत पर पहला अधिकार मुसलमानों का बता रहे हैं। ओबीसी, एससी व एसटी का आरक्षण छीनकर वोट जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं।
जब तक मोदी जिंदा है, तब तक गरीब व वंचितों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता। मोदी उनका चाैकीदार है। ऐसी कांग्रेस को दिया वोट बेकार जाएगा क्योंकि सबको पता है सरकार किसकी बन रही है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार दोपहर हरियाणा के महेंद्रगढ़ के पाली गांव में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।
लंगर को टैक्स मुक्त किया
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया। पहले श्री हरमंदिर सािहब में विदेशों से भक्त चंदा नहीं दे पाते थे। हमने इसके लिए नियमों में छूट दी। श्री फतेहगढ़ साहिब तो साहिबजादे के शौर्य और शहादत का साक्षी रहा है। ये मोदी सरकार है, जिसने साहिबजादों के शौर्य के लिए समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया। अफगानिस्तान में हमारे सिख परिवार संकट में थे। हम सभी को सुरक्षित वापस लाए। हम गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूपों को भी अदब के साथ लाए।
सीएए पर भी बोले पीएम
पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों के लिए वोट बैंक का तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है। बंटवारे से पीड़ित दलित, सिख भाई-बहनों को मोदी सीएए कानून के तहत भारतीय नागरिकता दे रहा है। इंडी गठबंधन वाले सीएए का विरोध करते हैं और ये आज भी कहते हैं कि उनकी सरकार आएगी तो वे सीएए को रद्द कर देंगे।
उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या बंटवारे के पीड़ित सिखों को भारतीय नागरिकता देना गलत है? भाजपा किसान कल्याण को प्राथमिकता देती है।
बीते 10 साल में पंजाब से गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीद हुई। 10 साल में हमने एमएसपी में ढाई गुना वृद्धि की।