राजस्थान। पूरे देश में हीट वेव का सबसे ज्यादा असर पिछले कई दिनों से राजस्थान के बाड़मेर जिले में देखने को मिल रहा है। अगले दो से तीन दिन और ज्यादा खतरनाक बताए जा रहे है। उसी को देखते हुए बाड़मेर के जिला कलेक्टर निशांत जैन ने जिले की सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में पहुंचकर मरीज का हाल-चाल जाना और गर्मी को देखते हुए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को और ज्यादा सतर्क और अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।
बता दे थार नगरी बाड़मेर के जिला कलेक्टर निशांत जैन, ज़िला मुख्यालय के राजकीय चिकित्सालय में सुबह पहुंचकर पर्ची काउंटर के बहार लगी लाईनों को देखकर भयंकर गर्मी में छाया व पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही पुरे राजकीय चिकित्सालय में वार्ड का जायजा लिया।
मरीजों से स्वास्थ की जानकारी के साथ दवाई व सफाई व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली. वही नर्सिंग स्टाफ से मिलकर बात की और डाक्टरो से कैसे ईलाज चल रहा उसकी जानकारी ली। बता दे इस भयंकर गर्मी में जिला कलेक्टर ने छाया, पानी, पंखे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।और साथ ही भयंकर गर्मी में साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर