जैसलमेर। गौ गीता गायत्री सेवा समिति जैसलमेर के माध्यम से नवाचार कर गोपालक के हितार्थ गोवंश को बचाने हेतु गोभक्तो से प्राप्त राशि से दवाइयां मंगवा कर निशुल्क वितरण किया गया। डा. उमेश ने बताया कि वर्तमान में कन्हैया गोशाला और बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय , एयर फोर्स सर्किल पर कुछ दिनों तक दवाई वितरण का कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,डॉक्टर दाऊलाल शर्मा द्वारा गोपालको को मार्गदर्शन दिया गया
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर