जैसलमेर। संयुक्त निदेशक जोन जोधपुर डॉ कमलेश चौधरी द्वारा बुधवार को जिला अस्पताल श्री जवाहर चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर लू ताप घात एवम् मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं तथा चिकित्सालय में प्रदान की जा रही मातृ एवम् शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
उन्होंने जिला अस्पताल की ओपीडी विंग, ट्रोमा सेंटर , एमसीएच विंग, मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, बच्चा वार्ड, प्रयोगशाला, लेबर रूम व टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण कर डॉ चंदन सिंह से प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
डॉ सिंह को चिकित्सालय के वार्डो में आवश्यकता अनुरूप कूलर व एसी की व्यवस्था तथा मरीजो के लिए पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, शौचालय की साफ सफाई करवाने तथा आने वाले सभी मरीजों को जांच व दवा आदि चिकित्सा सेवाओं से लाभान्वित करने ,चिकित्सकों व कार्मिकों को चिकित्सा संस्थान में समय पर उपस्थित होकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक कर चिकित्सकों व कार्मिकों को बिना अनुमति मुख्यालय परित्याग नहीं करने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक डॉ चौधरी ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मौसमी बीमारियों की वर्तमान स्थिति, साफ सफाई व्यवस्था तथा अन्य विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डॉ चौधरी ने को अस्पताल के वार्डो व बरामदो में अनावश्यक आवागमन को नियंत्रित करने व सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल व डॉ नारायणराम भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट कपिल डांगरा