जैसलमेर। संम्भागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बुधवार को श्रीजवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने वार्डो का भ्रमण कर वहां भर्ती रोगियों की कुशलक्षेम पूछी एवं मरीजों से उनको मिल रही निःशुल्क दवा एवं जांच व्यवस्था की उनसे जानकारी ली।
मरीजों ने बताया कि चिकित्सालय में उन्हें निःशुल्क दवा एवं जांचों का पूरा लाभ मिल रहा है।
संम्भागीय आयुक्त ने चिकित्सालय प्रभारी को निर्देश दिए कि वे इस भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सालय के सभी वार्डो में पर्याप्त मात्रा में ठण्डे कूलरों की व्यवस्था करें ताकि मरीजों को गर्मी से राहत मिलें।
इसके साथ ही मरीजों के साथ आने वाले परिजन जहां बैठते है वहां पर भी ठण्डे कूलरों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में विभिन्न स्थलों पर ठण्डे वाटर कूलर की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए ताकि यहां आने वाले मरीजों एवं उनके साथ परिजनों को ठण्डे पीने के पानी की सुविधा मिलें।
उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं निर्देश दिये कि वार्डो के साथ ही शौचालयों में सफाई ठेकेदार को पाबंद कर ओर अधिक बेहतर सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय प्रभारी को निर्देश दिये कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को चिकित्सा का पूरा लाभ मिलें एवं सभी दवाईयॉं निःशुल्क मिलें यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने हीट वेव एवं मलेरिया रोगियों के उपचार के लिए की गई चिकित्सा व्यवस्था के बारे में प्रभारी से पूरी जानकारी ली।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर