भीलवाड़ा। श्री राधे फाउंडेशन द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे वितरित किए। फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक माह में गौ ग्रास हॉस्पिटल में फल वितरित ओर मूक बधिर विधालय में भोजन आदि सेवाएं दी जा रही है। इस अवसर पार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनिल सोमानी, मंत्री सत्यनंदन बाहेती, कोषाध्यक्ष अभय डाड, कमलेश दरगड़, दिनेश तोषनीवाल, कपिल माहेश्वरी, भागचंद सोमानी, मनोज बांगड़, ओम प्रकाश सोमानी, पवन जागेटिया, मनोहर झंवर, मुरलीमनोहर काकानी, पियूल सोमानी, अक्षिता बांगड़, आनन्द सोमानी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा