घाटकोपर होर्डिंग दर्दनाक हादसे के बारे में अभी तक कोई भूला भी नहीं था कि अब इससे जुड़ी एक और दुखद और बड़ी अपडेट सामने आई है। इस मुंबई होर्डिंग हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की भी मौत हो गई। वहीं एक्टर कार्तिक आर्यन 16 मई को अपने परिवार सहित शमशान भूमि में अंतिम संस्कार विधि के लिए पहुंचे थे।
बता दें कि घाटकोपर होर्डिंग हादसे के 3 दिन बाद जो 2 शव एक कार से निकाले गए वो अभिनेता कार्तिक आर्यन के मामा-मामी थे। जो इंदौर एयरपोर्ट के पूर्व डायरेक्टर मनोज चंसोरिया और उनकी वाइफ अनीता चंसोरिया के थे। कार्तिक आर्यन के मामा-मामी जबलपुर के सिविल लाइन स्थित मरियम चौक में रहते थे। एक्टर के मृतक मामा-मामी के साथ ये हादसा इंदौर के रास्ते जबलपुर वापस लौटने के दौरान हुआ था।
मृतक मामा-मामी के अंतिम संस्कार में दिखे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन के मामा-मामी 13 मई को मुंबई से इंदौर के रास्ते जबलपुर वापस लौटने वाले थे।तभी शाम करीब 4:30 बजे वो ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पंत नगर में एक पेट्रोल पंप में कार में पेट्रोल भरवाने के लिए रुके और तभी वहा उनकी कार HR 26 EL 9373 होर्डिंग की चपेट में आ गई। इस हादसे में दबने से उनकी मौत हो गई थी।
घटना के बाद अमेरिका से यश और जबलपुर से मृतक मनोज के जीजा डॉक्टर परमल स्वामी, मधु स्वामी, विनय नेमा भी मुंबई पहुंचे। आकस्मिक हुई इस घटना ने कार्तिक के परिवार को जबरदस्त झटका लगा है। वहीं कार्तिक आर्यन को अपने मामा-मामी के अंतिम संस्कार में वाइट कुर्ता शर्ट और डेनिम ब्लू जींस में सिर पर सफेद रुमाल बंधे दिखाई दिए।