जैसलमेर। राबाउमावि मुलाना में इंटरेक्टिव डिजिटल पैनल बोर्ड लगाकर इस क्षेत्र में पहला स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र परिहार ने बताया कि छात्राओं के लिए डिजिटल पैनल बोर्ड यूज आर्ट फाउंडेशन, झेंडर फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और आई लव जैसलमेर संस्थान की संयुक्त पहल द्वारा प्रदान किया गया। मुलाना सरपंच जसवंतसिंह ने इस पहल के लिए तीनों संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि आई लव जैसलमेर संस्थान द्वारा पिछले तीन सालों से मुलाना गांव में कई कार्य किए जा रहे हैं।
सरपंच ने बताया कि इस पैनल बोर्ड से विद्यालय की छात्राओं को लाभ मिलेगा। सरपंच कई सालों से इस संस्था से जुडे हुए है और उनकी पहल पर संस्था ने आगे आकर यह डिजिटल पैनल बोर्ड बालिका विद्यालय को प्रदान किया। आई लव जैसलमेर की शाहीन हसन ने बताया कि आज की दुनिया डिजिटलाइज्ड हो गई है और इस आधुनिक युग में हमारे ग्रामीण परिवेश की बच्चियां भी आगे बढ़ सकें, देश दुनिया से जुड़ सकें इसमें यह पैनल बोर्ड काफी सहायता करेगा। सरपंच की सहभागिता से मुलाना के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर विद्यालय के हाकमदान, शंभुसिंह और आई लव जैसलमेर संस्था के कार्यकर्ता सवाईसिंह व संतोष शेखावत उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : कपिल डांगरा