खिंवाङा। स्थानीय कस्बें के आराध्य देव बालाजी महाराज की मेले पर निकलने वाली असवारी अब भव्य रथ में सवार होकर निकलेगी। इसके लिए बालाजी भक्त दिपेश भंवरलाल सोनी परिवार की ओर से नवनिर्मित भव्य रथ 18 मई को एक समारोह में खिंवाङा बालाजी मंदिर टृस्ट को सुपुर्द किया जाएगा।टृस्ट सचिव एडवोकेट निर्मल आचार्य ने बताया कि खिंवाङा बालाजी बैलगाड़ी में सवार होकर मेवी से खिंवाङा आए थे।
ऐसे में बालाजी मेले पर बालाजी कि असवारी बैलगाड़ी में ही सवार होकर निकलती हैं, लेकिन अब बैलगाड़ी के आकार में ही बालाजी भक्त द्वारा रथ तैयार कराया गया है। ऐसे में अब बालाजी मेले के मौके पर बालाजी की असवारी इस भव्य रथ में निकलेगी।इस रथ को बालाजी भक्तों द्वारा हाथों से असवारी निकलते वक्त खींचकर बालाजी मंदिर प्रांगण से मुख्य बस स्टैण्ड के समीप होकर गुजर रही कोट नदी तट पर स्थित बालाजी असवारी स्थल तक लेकर जाएगें।
रिपोर्ट: विशाल सुथार, खिंवाङा