जैसलमेर। 191 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के श्री एस. आर. बैरवा, कमांडेंट के नेतृत्व में बुधवार को साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें वाहिनी के 4 अधिकारी, 10 अधिनस्थ अधिकारी, 25 अन्य कार्मिकों ने भाग लिया।
रैली 191 वाहिनी मुख्यालय से शुरू होकर जैसलमेर के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, सोनार किला मुख्य द्वार से गोपा चौक, हनुमान चौराहा, एयरपोर्ट चौराहा, गड़ीसर लेक होते हुए वाहिनी मुख्यालय में सम्पन्न हुई।
साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत का संदेश देनारहा । कमान अधिकारी ने स्वर्णनगरी की जनता से अपील की है कि अपने इलाके की सफाई के साथ-साथ अपने पूरे क्षेत्र की स्वच्छता पर ध्यान दे ताकि स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर