राजस्थान के थार नगरी बाड़मेर में महंत चंचल नाथ महाराज की 41वीं बरसी आज हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। इस मौके पर शहर के चंचल प्राग मठ से भव्य Shobha yatra निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह-जगह पर शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
बता दे राजस्थान में बीते कुछ दिनों से लगातार प्रचड़ गर्मी पड़ रही है। उसके वावजूद लोग इतने कड़ाके की धुप में इस यात्रा में सम्मिलित हुए, और इस यात्रा का आनंद उठा रहे है। वही शोभायात्रा चंचल प्राग मठ के महंत शंभू नाथ सैलानी की अगुवाई में शुरू हुई।
इस शोभा यात्रा में झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। यह यात्रा चंचल प्राग मठ से शुरू होकर सदर बाजार गांधी चौक स्टेशन रोड सुभाष चौक सहित कई मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः चंचल प्राग पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुई।
शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला। वही बता दे बरसी को लेकर कई धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है, जिसमे रात्रि में जागरण, भजन कलाकार द्वारा भजन प्रस्तुती होगी और उसके बाद कल यानि की 15 मई को सुबह 9 बजे समाधी पुजन का कार्यक्रम होने के बाद लंगर कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
रिपोर्ट : ठाकराराम मेघवाल ,बाड़मेर