राजस्थान के भुरटिया गांव में पानी की किल्लत से परेशान होकर सोमवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत से लोग बड़ी समस्या से झुझ रहे। दरअसल पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले की बढ़ते तापमान के कारण लोगों का हाल बेहाल है। ग्रामीणों का कहना है कि भुरटिया ग्राम पंचायत में जीएलआर बना हुआ है।
जिससे नहर से पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन जोड़ी गई है, लेकिन पिछले 1 वर्ष से अधिक समय बीत गया है उसमें पानी नहीं आ रहा है। गर्मी के मौसम में पीने के पानी की भयंकर किल्लत है और उसके साथ ही मवेशी पानी के बिना कलकलवित हो रहे हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हमने पानी की किल्लत को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अवगत करवाया है लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की नींद नहीं खुली और अभी भी गांव की स्थिति वैसी की वैसी बनी हुई है।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर