लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और गुरु के दरबार में मत्था टेका। गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने खाना बनाया, रोटी बेली और लंगर सेवा की। प्रधानमंत्री ने खुद ही लोगों को खाना भी परोसा।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”आज सुबह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रार्थना की। इस पवित्र स्थान की दिव्यता, शांति और समृद्ध इतिहास का अनुभव करके वास्तव में धन्य महसूस हुआ। इस गुरुद्वारे का श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से गहरा संबंध है। हमारी सरकार को उनके 350वें प्रकाश उत्सव को भव्य तरीके से मनाने का सम्मान मिला। सिख गुरुओं की शिक्षाएँ हम सभी को प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहें।”
Prayed at Takhat Sri Harimandir Ji Patna Sahib this morning. Felt truly blessed to experience divinity, serenity and rich history of this sacred place. This Gurudwara has a close link with Sri Guru Gobind Singh Ji. Our Government had the honour of marking his 350th Parkash Utsav… pic.twitter.com/IsHGKxCBSm
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
पीएम मोदी ने एक अन्य X पोस्ट में लिखा, ”सिख धर्म समानता, न्याय और करुणा के सिद्धांतों पर आधारित है। सिख धर्म का केंद्रबिंदु सेवा है। आज सुबह पटना में मुझे भी सेवा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह बहुत ही विनम्र और विशेष अनुभव था।”
Sikhism is rooted in the principles of equality, justice and compassion. Central to Sikhism is Seva. This morning in Patna, I also had the honour of taking part in Seva as well. It was a very humbling and special experience. pic.twitter.com/0H8LufyzJ6
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
बता दे कि लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर है। प्रधानमंत्री ने सोमवार (13 मई, 2024) को दूसरे दिन पटना सिटी का दौरा कर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और मत्था टेका। इस अवसर पर उन्होंने देश की तरक्की और खुशहाली को लेकर प्रार्थना की। जानकारी के अनुसार, सुबह 9:31 बजे पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो हरमंदिर साहिब पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पटना साहिब के भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने रविवार को पटना में रोड शो किया था।
आपको बता दे, तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है। पटना में स्थित सिखों के पांच तख्तों में से एक है। गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया था। दरअसल, सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था।