नंदूरबार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मई को होने वाले चौथे चरण के चुनाव प्रचार के क्रम में शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदूरबार पहुंचे। यहां की रैली में पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत मराठी भाषा में लोगों को धन्यवाद देकर की। उन्होंने कहा कि आज Akshaya Tritiya का पर्व है इसलिए आज देश के लोगों और खासकर किसानों को इसकी बधाई देता हूं। उन्होंने परशुराम जयंती की भी शुभकामनाएं दीं। इतने लोग आज आशीर्वाद देने आए हैं।
गैस, घर-पानी नहीं मिला, उनके नाम भेजें
पीएम ने कहा कि यहां ऊपर जंगलों में रहने वाले लोगों को पानी-बिजली की काफी समस्या रहती थी। लेकिन हमारी सरकार ने उस समस्या को दूर किया है। सवा लाख लोगों को पीएम आवास के तहत घर दिया है। लोगों को उनका एक खास काम करना होगा। जब चुनाव के बीच लोग किसी गांव में जाएं और कोई परिवार दिखे जिन्हें गैस, घर या पानी न मिला हो, उनका नाम भेजें।
तीसरे टर्म में मिलेंगे तीन करोड़ मकान
पीएम ने कहा कि ये मेरी गारंटी है कि तीसरे टर्म में तीन करोड़ लोगों को पक्का घर मिलेगा। घर का मतलब सिर्फ चार दीवारी नहीं बल्कि बिजली, पानी और गैस का कनेक्शन भी है। आप ही मेरे मोदी हैं। अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है। मोदी को जनता के लिए अभी और भी बहुत कुछ करना है।
12 लाख लोगों को दिया मुफ्त राशन
मोदी ने कहा कि एक ओर भाजपा है तो दूसरी ओर कांग्रेस। कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया जो एक बड़ी समस्या है, उसके लिए कुछ नहीं किया। इस बीमारी को मिटाने के लिए वह काम कर रहे हैं। कोई भी कुपोषण का शिकार न हो, इसलिए यहां के 12 लाख लोगों को मुफ्त राशन दिया है।
कृष्ण रंग को कांग्रेस मानती अफ्रीकन
हमने आदिवासी महिला को पहली बार राष्ट्रपति बनाया लेकिन कांग्रेस ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने से रोकने दिन-रात एक कर दिया। इसके कारण का भी खुलासा हो गया है। पीएम ने सैम पित्रौदा के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि शहजादे के गुरू जो विदेश में रहते हैं, वे रंगभेद करते हैं। जिनका रंग कृष्ण की तरह है, उन्हें कांग्रेस अफ्रीकन मानती है। आदिवासियों से बदला लेने के लिए कांग्रेस रंग की बात करती है।
धर्म के आधार पर नहीं होगा आरक्षण
जब तक मोदी जिंदा है एससी, एसटी, ओबीसी में से आरक्षण का रत्ती भर भी हिस्सा मैं किसी भी धर्म के आधार पर नहीं देने दूंगा। कोई इसे हाथ नहीं लगा सकता। मैं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि जो वंचित का अधिकार है-मोदी उसका चौकीदार है। जब मोदी जैसा चौकीदार है तो किसने अपनी मां का दूध पीया है, जो आपका हक छीन सकता है।