वसई। जालोर सिरोही सांचोर विकास परिषद,जालोर सिरोही विकास परिषद एवं छत्तीसकौम एकता मंच के सयुंक्त तत्वावधान मे वसई स्थित साई टॉवर मे समाजसेवी नरेंद्र पुरोहित धानोल के कार्यालय मे आयोजित हुई जिसमे राजस्थान मे भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मुंबई आने व उनका भव्य सत्कार सम्मेलन क़ो लेकर विस्तृत चर्चा हुई ओर प्रवासियो क़ो समारोह क़ो सफल बनाने जिम्मेदारी सौपी गई।
बैठक मे संस्था के अध्यक्ष गोविंद पुरोहित,संस्था महामंत्री नरेंद्र पुरोहित धानोल,बलवंत पुरोहित रायपुरिया, राजेश भादरडा,उदयसिंह साकरणा, सुरेश प्रजापत, रानीवाड़ा, किशनसीह देवड़ा,नरेश प्रजापत,चेनाराम प्रजापत, छोगाराम प्रजापत, भवरलाल वाण, शैलेन्द्र जोशी, जगाराम चौधरी, महादेव सेवाडा, रेवाशंकर धानोल समेत दर्जनों प्रवासी मौजूद रहे।