बाड़मेर। टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण से कवर करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम और आशा सहयोगिनीयो द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा। इसके लिए बुधवार को बाडमेर जिले के खण्ड शिव में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव मित्तल के निर्देशन में आयोजित की गयी कार्यशाला में विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम के प्रभारी आरसीएचओ डॉ बी.एस.गहलोत के अनुसार राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी के अनुसार लगाए जाने वाले टीकों को लेकर विभाग हैड काउण्ट सर्वे शुरू कर रहा है। इसमें लक्षित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण की रणनीति बनेगी।
डॉ. पंकज सुथार एसएमओ डबल्यू.एच.ओ. एनपीएसएन यूनिट बाडमेर ने निर्देश दिये कि सर्वे के दौरान सभी कस्बों, गांवो व ढाणी सहित झुग्गी झोपडियों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचेगी। टीम के पास सर्वे रजिस्टर होगा और वे योग्य दंपत्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित करेंगी। ताकि कोई भी टीकाकरण से वंचित न रहे। कार्यशाला में जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, बीसीएमओ डॉ. विष्णु विश्नोई, मेहराज बीपीएम, राजेश कुमार, कमलेश चौधरी, चिकित्सा अधिकारी, एएनएम एवं डेटा ऑपरेटर आदि उपस्थित रहें।