जसवंतपुरा। कस्बे के श्री सुंधा माता आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में सोमवार शाम को वार्षिकोत्सव का आयोजन झरडेश्वर महादेव मंदिर के महंत कुलदीप भारती महाराज के सानिध्य में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना में नृत्य के माध्यम से समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में भैया-बहनों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शकों का मनमोह लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह चौहान ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने विद्यालय के उद्देश्यों एंव उपलब्धियों, विद्यालय के परिक्षा परिणाम, खेल, योग तथा विद्यालय में आयोजित किए जाने वाली अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों के बारे जानकारी दी। इसके पश्चात संस्थान में संचालित पंचवर्षीय गतिविधि आधारित शिक्षण आधारभूत विषय आकृति का सृजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा एवं विशिष्ट अतिथि थाना अधिकारी प्रताप सिंह भाटी उपस्थित रहे। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य की उम्दा प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जालोर विभाग) दिनेश कुमार ने विद्या भारती संस्थान व संघ के इतिहास के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्त गीत, लोक गीत के साथ नृत्य की प्रस्तुति दी। समारोह में सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम प्रजापत, पूर्व उप सरपंच धनाराम प्रजापत, मंशालाल पुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष दौलतसिंह कलापुरा, प्रबंध समिति संरक्षक उनाराम माली, व्यवस्थापक नैनसिंह जीतपुरा, कोषाध्यक्ष कानाराम देवासी, रामसिंह धरुपडा, भगवान सिंह चेकला, देवीसिंह पादर, विक्रमसिंह उच्चमत, भूराराम सुथार अंबालाल तायल मौजूद रहे।
, कालूराम पुरोहित, जीतू भाई अग्रवाल, आशु सिंह, मांगीलाल, देवीदान सहित विद्यालय परिवार, गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।