साण्डेराव। स्थानीय नगर सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में सेैन जागृति विकास समिति के बैनर तले रविवार को भक्त शिरोमणि सेेेेनजी महाराज का 724 जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विशेष पूजा अर्चना के बाद महा आरती हुई जिसमें सेन समाज बंधुओं जयकारों के साथ सभी ने आरती की और बढ़ चढ़कर भाग लिया। समाज के बड़े बुजुर्गो के साथ युवक-युवतिओं ने सामूहिक रूप से अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में आराध्य देव भगवान सैन जी महाराज की जयंती बड़े ही श्रद्धा व भक्ति भावना पूर्वक धूम-धाम के साथ मनाई।
इ नटवर सैन ने समाज के युवा शक्ति को सैन समाज की एकता का परिचय देते हुए युवा शक्ति को एकजुट होने व संगठन को मजबूत करने का आव्हान करते हुए कहा कि समाज में बढ़ती कुप्रथा पर अंकुश लगाने के साथ नशा मुक्त समाज बनाने पर जोर दिया। छगन सैन सिंदरू ने बताया कि मध्ययुगीन काल में जब विदेशी आक्रांता और धर्म विरोधी ताकते सनातन संस्कृति को नष्ट करने में लगी हुई थी।
ऐसे कठिन दौर में सनातन धर्म की धर्म-ध्वजा को लेकर पूरे देश में शांति, संयम और संस्कृति के पोषक के रूप में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी घूमकर सनातन धर्म को संवर्धित करने वाले हमारे कुलगुरु संत शिरोमणि श्री सैनजी महाराज ही थें संत शिरोमणि सैनजी महाराज के नाम को अपनी पहचान के रूप में अंगीकार तो हम सभी ने कर लिया जबकि हम सभी संत सेनजी महाराज के आदर्श,जीवन मूल्य और उनके द्वारा दी हुई शिक्षा को अपने जीवन मे उतार कर उनके बताएं मार्ग पर चले और उनके जीवन मूल्य एवं उनके द्वारा दिए शांति, संयम, सहयोग एवं आपसी राग-द्वेष को त्यागने के सन्देश को अपने जीवन में उतारना होंगा तभी हमारा सैन जयंती मनाना सार्थक होगा।
किशोर सैन ने कहा कि आओ हम सब मिलकर एक स्वस्थ, शिक्षित, विकसित एवं संगठित समाज का निर्माण करे समाज को एकजुट होकर संगठित बनने का आह्वान किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में जोर देते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही देश का विकास और समाज का विकास कर सकता है। इस मौके पर भंवर सेन, भरत सेन, अशोक सेन, शांति लाल, अर्जुन सेन, कानाराम, हंसमुख सेन, रामलाल, मंगेश सेन,अमृत सेन, गणपत सेन, कांतिलाल, जगदीश, संजय सेन, कैलाश सेन, सहित समाज बंधु मौजूद रहे।