राजस्थान के बाड़मेर में आयोजित हुई नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) परीक्षा में पुलिस ने एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अंतरीदेवी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय परीक्षा केंद्र में फर्जी अभ्यर्थी भागीरथ राम अपने छोटे भाई गोपाल राम की जगह फर्जी परीक्षा दे रहा था।
परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य ने सूचना देकर बताया कि भागीरथ राम विश्नोई निवासी मेघावा नीट की परीक्षा देने पहुंचा था। वीक्षकों को परीक्षार्थी संदिग्ध लगा जांच की गई। वह फर्जी अभ्यर्थी निकला। जिसके बाद उसे कोतवाली पुलिस को सौप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, भागीरथ राम ने साल 2023 में तमाम प्रयासों के बाद नीट के परीक्षा में सफलता हासिल की थी। भागीरथ राम जोधपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट हैं। बता दे कि बीते रविवार को बाड़मेर में नीट यूजी के परीक्षा आयोजित हुई थी। बाड़मेर में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।