बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्व समाज के लोगों ने प्रशासन से ग्राम पंचायत स्तर पर सर्व समाज की बैठक बुलाकर लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं प्रशासन ने भी सर्व समाज के लोगों के मार्फत सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर युवाओं से टीका टिप्पणी नहीं करने के लिए अपील की। इस दौरान चुनाव के दौरान बिगड़े सामाजिक सौहार्द पर सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस व प्रशासन को अपने सुझाव व्यक्त किए।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक युवा से अपील करते हुए कहा कि युवा फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर वैमनस्य फैलाने वाले कमेंट नहीं करें। पुलिस की एक्सपर्ट टीमें में लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट करने वालों पर निगरानी बनाकर रखी है। अब तक 30 से अधिक सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है।
लोकसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं इसलिए युवा अपने भविष्य की ओर ध्यान दे। बैठक में बाड़मेर जिला कलेक्टर निशांत जैन, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, सभी राजनीतिक दलों व समाजों के प्रबुद्धजनों के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।