सुमेरपुर। एलिट स्पोर्ट्स क्लब ने अभावग्रस्त श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए पूरे पाली जिले में विशेष अभियान ‘खेलेगा पाली, बढ़ेगा पाली’ अभियान प्रारंभ किया है जिसके तहत क्षेत्र के संपूर्ण खिलाड़ी इस अभियान से जुड़कर अपने अनुभव को उच्च स्तर पर दिखाएंगे। क्लब के निदेशक देवेंद्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि खेलेगा पाली अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक से 1000 से अधिक खिलाड़ियों को पंजीकृत किया जाएगा जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही खेलो इंडिया योजनाओं का भी लाभ दिलवाया जाएगा।
1300 से अधिक प्रतिभाएं ले चुकीं प्रशिक्षण
गांव रामनगर निवासी देवेंद्र सिंह सिसोदिया जो स्वयं एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं एवं क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए संसाधन एवं अन्य सुविधाएं ना होने के कारण उन्होंने पहल आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सुमेरपुर आमंत्रित कर क्षेत्र की खेल समस्या एवं खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए मुलाकात करवाई।
सिसोदिया के प्रयास से अब तक क्षेत्र से 3 महिला खिलाड़ी एवं पांच पुरुष खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया हैं। साथ ही प्रत्येक वर्ष क्षेत्र से अनेकों प्रतिभाएं जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते है। वर्ष 2021 से पूर्व एक भी खिलाड़ी ने जिला एवं राज्य स्तर के ओपन प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है एवं 2021 के पश्चात 1300 से अधिक खिलाड़ियाें ने क्षेत्र से जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है।
क्रिकेटर व कबड्डी प्लेयर से खिलाड़ियों को मिला मार्गदर्शन
अब तक क्षेत्र में प्रथम बार खेलों को बढ़ावा देने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पूर्व भारतीय खिलाड़ी निखिल डोरू ने दो दिवस तक क्षेत्र के अभावग्रस्त बच्चों को सिसोदिया के आग्रह पर प्रशिक्षण दिया है एवं क्लब का गठन भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा की उपस्थिति में किया गया है। क्लब के सहयाेग से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा काे निखारने के लिए विशेष मार्गदर्शन मिल रहा है।