अवैध तरीके से खेत में उगाए 6585 अफीम के पौधे सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
पाली जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजपाल सिंह के निर्देश से हुई कार्रवाई।
रायपुर थानाधिकारी मनोज राणा मय जाप्ता द्वारा रायपुर थाना क्षेत्र के जूठा गांव के तालाब के किनारे अवैध तरीके से खेत में उगाए सरसों की खेती के पास 6585 अफीम के पौधे किये बरामद। रायपुर पुलिस की लगातार सफल काईवाई से नशे के सौदागरो में मचा हड़कंप। अवैध मादक नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई।
पुलिस ने जूठा गांव के एक आरोपी आसु राम पुत्र चौथा राम बाबरी उम्र 70 को किया गिरफ्तार । जानकारी सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है पुलिस । गिरफ्तार आरोपी की अफीम तस्करों से हो सकती है सांठगांठ।
राजस्थान सोजत से जागरूक टीवी के लिए बाबूलाल पवार की रिपोर्ट