भीनमाल -जालोर मार्ग पर स्थित 72 जिनालय के सामने शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे स्पीड़ ब्रेकर कि वजह से मोटरसाइकिल फिसलने से उस पर सवार चार मेंसे दो की घटनास्थल पर मौत हो गई।जबकि गंभीर रूप से घायल दो को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मांडवला निवासी मदन पुत्र दुदाराम, महेंद्र पुत्र राणाराम मेघवाल, जितेंद्र कुमार पुत्र पोलाराम व शिवप्रकाश पुत्र खेमाराम जातियांन मेघवाल मोटरसाइकिल पर भीनमाल से जालौर की तरफ जा रहे थे।
स्थानीय72 जिनालय के सामने स्पीडब्रेकर की वजह से मोटर साईकिल फिसल गया।जिससे उस पर सवार मदन व महेंद्र की घटनास्थल पर मौत हो गई।जबकि जितेंद्र व शिवप्रकाश गंभीर रूप घायल हो गया।घटना की सूचना पर थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर मय जाब्ता ने घटनास्थल पहुंच कर घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल ले जाया गया।वही मृतको के शव स्थानीय मोर्चरी में रखवाया गया है।पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी है।बताया जाता है कि चारो युवक सुन्धामाता जी दर्शन के लिए गए थे।जहाँ से लौटते समय दुर्घटना हो गई।