
आदर्श गाँव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के तत्वावधान में आदर्श गाँव में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मेघवालवास, भीलवास, रावलवास, पंचायत भवन, पुरोहितवास और मालीवास से होते हुए पुनः रामेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न हुआ।
पथ संचलन में 172 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासनबद्ध तरीके से सम्मिलित हुए। इस दौरान घोष दल की धुनों पर स्वयंसेवकों का कदमताल देखते ही बन रहा था। संचलन मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और एकता व देशभक्ति के प्रति उत्साह प्रकट किया।
पथ संचलन के समापन उपरांत रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया। सत्र को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक योगेश जी भाई साहब ने स्वयंसेवा, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता पर प्रकाश डाला। वहीं, वासुदेवानंद महाराज ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में हिंदू एकता, राष्ट्रीय चेतना और समाज में एकजुटता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने युवाओं को संघ के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वरूपगंज संघ चालक हिन्दूराम, विश्व हिंदू परिषद से जिला मंत्री लक्ष्मण रावल ,भारतीय मज़दूर संघ से रामाराम , खंड कार्यवाह भरत पुरोहित, सह खंड कार्यवाह पवन जोशी, व विभिन्न संगठनों से कार्यकर्ता मौजूद रहे अंत में वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।