
पाली (Pali) में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। निम्बली और भालेराव गांव के बीच झाड़ियां पर रोती हुई दो माह की नवजात बच्ची मिली है। चलते रहागीरों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को कब्जे में लिया। पुलिस ने नवजात 2 माह की बच्ची को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बच्ची का स्वास्थ्य जाँचा। जिसके बाद पुलिस ने नवजात बच्ची को सखी सेंटर को सुपर्द कर दिया। पुलिस ने नवजात बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार