
जैसलमेर। बजट सत्र में कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में जैसलमेर कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में पुनमसिंह स्टेडियम में पुतला दहन कर विरोध जताया गया। कांग्रेस प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा के घटनाक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा सहित हमारे सभी वरिष्ठ 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस जनों द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।
विरोध प्रदर्शन मे हरीश चौधरी, हेमाराम चौधरी,सासंद उम्मेदाराम बेनिवाल ,करणसिंह उचियारडा , गफ़ूर अहमद विनोद जाखड़, रुपाराम धंणदे, गफुर अहमद, गोपाराम मेघवाल, महेंद्र चौधरी, पदमाराम मेघवाल, आजादसिंह, शम्मा बानो, अंजना मेधवाल सुमार खान, रूपचंद सोनी, कुंदन कुमावत और मुराद खान, धर्मेंद्र आचार्य, गीता बोरावट, रमेश खत्री, रमेश भार्गव, जैनाराम सत्याग्रही नेमीचंद भार्गव, गोवर्धनसिंह सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा