
Jaisalmer। राजस्थान स्थापना सप्ताह समारोह के तहत शनिवार को स्थानीय उत्कर्ष जैन भवन में युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन जैसलमेर विधायक छोटूसिँह भाटी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। आयोजन में अतिथि जिला प्रमुख प्रतापसिँह रहे आयोजन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा विजयकुमार असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी एवं राहुल आचार्य फार्मासिस्ट से सीधा संवाद किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कोटा से राज्य स्तरीय समारोह से वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से जैसलमेर विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को नमस्कार किया।
युवा एवं रोजगार उत्सव के आयोजन कार्यक्रम में जिला कलेक्टर प्रतापसिँह, जैसलमेर उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल और नगर परिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढा, बाल कल्याण अधिकारी अशोक गोयल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। उत्सव में समाजसेवी कंवराजसिँह, सुशील व्यास सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। स्थानीय उत्कर्ष जैन भवन में उत्सव के दौरान सैकड़ो युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसरों की जानकारी दी गई।