
राजसमंद (Rajsamand) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। इस अभियान के अंतर्गत बूथ स्तर अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना-प्रपत्र (फॉर्म) वितरित कर रहे हैं, ताकि पात्र मतदाताओं की मैपिंग की जा सके।बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर इस प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम मोही, भटोली, अमलोई, एमडी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया और यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक घर तक प्रपत्र पहुंच जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और सावधानी के साथ की जाए।निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, स्वीप समन्वयक हरिओम सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर हसीजा ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि जानकारी अद्यतन और सटीक रूप में संकलित की जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले के सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुनरीक्षण कार्य का नियमित निरीक्षण करें और समयबद्ध रूप से इस अभियान को पूर्ण कराएं, ताकि आगामी निर्वाचन की तैयारियां सटीक और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सकें।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत

