रानी। पी एस सेवा समिति रानी द्वारा 7 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ द्वारा किया गया । उन्होंने शुभारंभ के बाद खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनसे खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि धर्मवीर मैदान में चारों तरफ पालिका द्वारा हाई मास्ट लाइटें लगाई गई जिससे खिलाड़ियों को रात्रि में कोई भी खेल खेलने के लिए सुविधा हो गई ।
खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए और भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी । उन्होंने पी एस सेवा समिति के अध्यक्ष हरिसिंह चौहान एवम् उनकी टीम का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि रानी में खेल प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार किया है।
हरिसिंह ने बताया की प्रथम मैच वरकाना A व वरकाना B के बीच खेला गया जिसमें वरकाना A ने वरकाना B को 49 रनों से पराजित कर जीत हासिल की। मैच 10 ओवर से खेला गया। इस अवसर पर प्रवीण पोरवाल, पार्षद कपूराराम प्रजापत, पार्षद मोहम्मद अकरम , मुकेश भाटी, प्रकाश कुमार बूसी सहित सैकड़ों नागरिक एवम् खेल प्रेमी उपस्थित थे।