
जैसलमेर। (Jaisalmer) जिला कलक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में गुरुवार (15 मई, 2025) को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वी.सी कक्ष में जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें पुराने 11 प्रकरणों में से 9 प्रकरणों का विभाग स्तर पर उचित कार्यवाही करने पर समिति स्तर से प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। इसके साथ ही 8 नये प्रकरण दर्ज हुए उनमें भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस उच्च स्तरीय फोर्म में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करें।
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान एक-एक प्रकरण पर विस्तार से समीक्षा की। बैठक में परिवादी गिरधरसिंह के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि संबंधित विकास अधिकारी को 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है। यह प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया इसके साक ही परिवादी रेशमाराम अमरसागर के मामले में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही करने पर प्रकरण निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार परिवादी ओमप्रकाश मोहनगढ़ के मामले में कटान रास्ते के अतिक्रमण को हटा कर रास्ता खुलवा दिया गया इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारण कर दिया गया।
बैठक मे परिवादी कन्हैयालाल पालीवाल ओढ़ाणिया के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि सरकारी राशि के दुरुपयोग के सम्बन्ध में जांच कमेटी गठित कर जांच कराई जा रही है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के साथ संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा