
राजस्थान के राजसमंद (Rajsamand) जिले के मजेरा गांव में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से 213 किलो 900 ग्राम सीपीएस डोडा चूरा बरामद किया है। आपको बता दे छापे के दौरान मौके से एक वाहन जब्त कर एक व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में CBN चित्तौड़गढ़ सेल की टीम द्वारा 22 मई 2025 को की गई। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में डोडा चूरा संग्रह कर बेचने की योजना बना रहा है। जिसके बाद मकान के विशेष चैंबर में छिपाकर रखे गए 8 प्लास्टिक ड्रम में यह अवैध सामग्री मिली। CBN ने मिक्सर, जार और वाहन सहित जब्त माल को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
और साथ ही साथ CBN ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को नशे या मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वह नियंत्रण कक्ष के नंबर के जरिए (0744-2438928), व्हाट्सएप के जरिए (8764748232) या ईमेल (dnc-kota@cbn.nic.in) पर संपर्क कर सकते हैं। वही सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। जागरूक टाइम्स के लिए राजसमंद से नरेंद्र सिंह खंगारोत की रिपोर्ट
रिपोर्ट: नरेंद्र सिंह खंगारोत, राजसमंद