
जैसलमेर (Jaisalmer) राष्ट्र के लौह पुरुष, भारत की एकता और अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि एवं एकता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया और 562 रियासतों को एकीकृत कर अखंड भारत का स्वरूप गढ़ा। वे सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माता और दृढ़ नेतृत्व के प्रतीक थे ओर यह कोई गलत नही की उनकी विचार धारा आज के परिक्षेप में भाजपा से मिलती है ।
पूर्व विधायक डॉ जितेंद्रसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के केवड़िया में स्थापित “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी”, विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा, सरदार पटेल के अद्भुत योगदान और अदम्य राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। यह प्रतिमा न केवल भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है बल्कि विश्व को भारत की एकता और सामर्थ्य का संदेश भी देती है। जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक संतोष पालीवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक प्रतापपूरी महाराज, पूर्व विधायक डॉ जितेंद्रसिंह, सांगसिंह भाटी, प्रदेश समिति सदस्य विक्रमसिंह नाचना, जिला महामंत्री मनोहरसिंह दामोदरा, जिला उपाध्यक्ष कोजराजसिंह , भंवरसिंह साधना, जिला मंत्री नरेंद्र व्यास, श्रवण पूनिया, पूर्व प्रधान सुनीता भाटी, मूलाराम चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष हिम्मताराम चौधरी, ओम सेवक, गजेंद्रसिंह ,मनोरमा वैष्णव, छुगसिंह सोढा, उदयसिंह भाटी, अरुण पुरोहित, जगन्नाथसिंह, ओम छत्रैल, जयसिंह चौहान, गोरधन राम, नवल चौहान, जितेंद्र भूतड़ा, कमल चौहान, सुरजाराम ओड उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन जिला मंत्री एवं सह सयोजक कवराजसिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र एकता दिवस की शपथ ली गई और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
