Sayla। नगर के पुराना बस स्टेण्ड स्थित श्री गणपति रिद्धि सिद्धि मन्दिर में दस दिवसीय गणेशोत्सव के तहत स्थापित गणपति प्रतिमा का मंगलवार को अनन्त चर्तुदशी के अवसर पर श्रद्धा व उल्लास के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान सायला से लेकर ककाडी नाडी तट तक गणपति बप्पा मोरियां की गूंज रही।
दस दिवसीय गणेशोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार सुबह से ही गणपति विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई थी। मंदिर के पुजारी नरेन्द्र त्रिवेदी ने शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा को प्रसादी का भोग चढ़ाया। दोपहर बाद ढ़ोल बाजों के साथ मंदिर परिसर से गणपति बप्पा की विसर्जन यात्रा शोभायात्रा के रूप में रवाना हुई।
शोभायात्रा में सुसज्जित ट्रेक्टर में गणपति की प्रतिमा विराजमान थी। जिसके आगे महिला और पुरुष भक्त ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… की गूंज के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे। ढोल नगाड़ों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। बप्पा की शोभायात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाया। कुछ श्रद्धालु गणपति की छोटी प्रतिमाओं को गोद में लेकर विसर्जन के लिए चल रहे थे।
शोभायात्रा में नासिक बैण्ड एवं ब्रज मंडल के कलाकारों की झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। वही बप्पा की शोभायात्रा पुराना बस स्टैंड से रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए ककाडी नाडी पहुंची। जहां बप्पा की पूजा अर्चना कर प्रसादी का भोग लगाया गया तथा श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर खुशहाली की कामना की।
तत्पश्चात विसर्जन स्थल पर पहुंचकर विधि विधान से गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया। इधर दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। इसी प्रकार नया बस स्टैंड पर सर्वधर्म मित्र मंडल द्वारा श्रीराम प्याऊ में स्थापित गणपति प्रतिमा का गाजे बाजे के साथ विसर्जन किया गया। इस दौरान भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।