
जैसलमेर। भारतीय सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और सेना के मनोबल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के संगठन द्वारा देशभर में प्रारंभ की गई तिरंगा यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को सीमांत जिला जैसलमेर (Jaisalmer) में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यात्रा की शुरुआत विजय स्तंभ सर्किल से हुई, जो हनुमान सर्किल, गांधी चौक, सदर बाजार, गोपा चौक और आसानी रोड होते हुए अम्बेडकर पार्क तक पहुँची। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति की धुनों से समा बाँध दिया और आमजन का ध्यान आकर्षित किया।
मीडिया प्रभारी बाबूलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगा यात्रा को महारावल चेतन्यराज सिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत हिंगड़ा, जिला संयोजक हिम्मतराम चौधरी, सह संयोजक उदयसिंह भाटी, नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारड़ा, महेन्द्र तंवर, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, कंवराजसिंह चौहान सहित विभिन्न समाजों के प्रबुद्धजन, महिलाएं, युवा वर्ग, और स्कूली बालक-बालिकाएं भारी संख्या में शामिल हुए।
पाकिस्तान सीमा से लगे जैसलमेर जिले में यह तिरंगा यात्रा राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश लेकर निकली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को कुछ ही मिनटों में नष्ट कर देश की सुरक्षा, सामरिक कौशल और आत्मबल का परिचय दिया है। पूरे मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा के साथ तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा