
बाड़मेर शहर (Barmer City) के कुडला रोड रामनगर में स्थित सेन समाज छात्रावास में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन श्री 1008 पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी के सानिध्य में संपन्न हुआ। अपने संबोधन में प्रताप पुरी ने कहां की आज के दौर में शिक्षा का महत्व सबसे ज्यादा है और युवाओं को शिक्षा पर अधिक जोर देने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री के के बिश्नोई शिरकत करते हुए सेन समाज को एकजुट रहने के साथ नशे से दूरी बनाने और शिक्षा के महत्व बताएं। इस दौरान राज्य मंत्री बिश्नोई ने संस्थान में एक बड़े टिन सेड निर्माण की घोषणा की। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता में बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने छात्रावास विकास के निर्माण के लिए अपने निजी कोस से 15 लाख रुपए की घोषणा की।
समाजसेवी जोगेंद्र सिंह चौहान द्वारा सेन समाज छात्रावास में लाइब्रेरी तैयार कर उसका मंत्री के हाथों उद्घाटन करवाया। इसके साथ युवा उद्यमी केशव सेन हुडू द्वारा छात्रावास के मुख्य द्वार पर प्रोल निर्माण कर उसका भी अतिथियों के हाथों से शुभारंभ किया।
छात्रावास की सुविधा के लिए और जमीन खरीदने के लिए नेमीचंद परिहार ने 11 लाख रुपए, भागीरथ सैन मांगता ने 5 लाख रुपए, सूजाराम सैन जाजवा ने 2 लाख रुपए, नगर अध्यक्ष भीमाराम जसोड़ एक लाख रुपए, नीम्बाराम हडवा एक लाख रुपए, हजारी सैन गोडा 51 हजार रुपए, उगाराम जसोड़ 51 हज़ार रुपए, तथा रामाराम, बाकाराम हुडो की ढाणी द्वारा प्याऊ निर्माण एवं जितेन्द्र सैन बलाड ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की।
मीडिया प्रभारी कमलेश सैंन ने बताया की इस कार्यक्रम में जिले के अंदर सामाजिक शिक्षा में 300 छात्र एवं छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ ही आयोजन में सहयोग करने वाले भामाशाह भी सम्मान किया। इस मौके पर समाजसेवी भागीरथ सैन मांगता, केश कला बोर्ड के पूर्व राज्य मंत्री मोहन मोरवाल, विरमबर परिहार, ठेकेदार नेमीचंद सैन महाबार,केशव सेन हुडू, तारा चंद दुधू, मगराज सैन पार्षद, राम पूरी महाराज, पूर्व सरपंच मूलाराम सैन, नरसाराम परमार, दिपक अभूरिया, दिनेश भादरेश, मुलाराम नोखडा ने शिरकत की।
छात्रावास के संरक्षण डॉक्टर सोहन राज परमार एवं अध्यक्ष हनुमान सैन सावलोर ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन की देखरेख एवं कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सवाई सैन गोडा किया गया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल