
जैसलमेर। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक एवं जिला प्रभारी सचिव नेहा गिरी ने रविवार को जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केंद्र के साथ ही औषधि भंडार का अवलोकन किया एवं भंडार में उपलब्ध दवाइयों की विस्तार से जानकारी ली। प्रभारी सचिव गिरी ने निःशुल्क दवा वितरण केंद्र में उपलब्ध दवाइयों को भी देखा एवं मरीजों से भी बातचीत की तथा उनको मिल रही निःशुल्क दवाइयों के बारे में पूछताछ की।
उन्होंने दवा वितरण केंद्र में अवधि पार दवाइयों की जानकारी ली एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ चंदनसिंह तंवर को निर्देश दिए कि वे जिला अस्पताल में संचालित औषधि भंडार की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें एवं यह सुनिश्चित करें कि जिला औषधि भंडार में उपलब्ध दवाइयों का मरीजों को पूरा लाभ मिले। उन्होंने औषधि भंडार के प्रभारी को निर्देश दिए कि फरवरी व मार्च माह में अवधि पार होने वाली सभी दवाइयों का समय पर उपयोग करें एवं अवधि पर दवाइयों को अलग से रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही, यह भी हिदायत दी की अवधि पार दवाइयों का वितरण किसी भी सूरत में ना हो।
निरीक्षण के दौरान औषधि भंडार में पाई गई अव्यवस्था, अनियमिता पर संबंधित अधिकारी को नोटिस भेजने का कहा सचिव के निरीक्षण के दौरान उप खण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंदनसिंह तंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार पालीवाल सहित जिला औषधि भंडार प्रभारी भी साथ में थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा