
राजसमंद (Rajsamand) जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा बुधवार को एक्शन मोड में नज़र आए। उन्होंने ग्राम पंचायत मोही में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही पकड़ लिया। कलेक्टर हसीजा ने बिना किसी देरी के ट्रोले को जब्त करवाते हुए चालक से पूछताछ की, जिसके बाद चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को फोन कर अवैध खनन और बजरी परिवहन पर सघन अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले की सीमाओं पर सतत निगरानी रखी जाए, ताकि अवैध बजरी का परिवहन और निर्गमन किसी भी स्थिति में न हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां अवैध खनन की गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं, वहां त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत

