राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) गुरुवार (5 सितंबर, 2024) को एकदिवसीय दौरे पर कोटडी क्षेत्र के बीरधोल गांव पहुंची। जहां उन्होंने अष्टधातु से निर्मित महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही दिया कुमारी ने बीरधोल में बोरड़ा से बीरधोल चैराहे तक 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सड़क और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीरधोल में निर्मित हॉल का लोकार्पण किया। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया।
प्रतिमा का अनावरण और लोकार्पण करने के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी मेवाड़ सुप्रसिद्ध धाम कोटडी श्याम दरबार पहुंचकर भगवान श्री चारभुजा नाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की कामना की। बता दे, प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में महाराज श्री दीपक पुरी जी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़, महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा, कोटड़ी प्रधान करण सिंह कानावत, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत , स्मारक समिति सदस्य, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण, प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज शाहपुरा जिले के बीरधोल गांव में ‘महाराणा प्रताप स्मारक अभियान’ के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा के ‘अनावरण समारोह’ में शामिल हुईं। ये प्रतिमा हमारे स्वाभिमान, शौर्य और बलिदान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की वीरता की अनमोल धरोहर है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।”
आज शाहपुरा जिले के बीरधोल गांव में 'महाराणा प्रताप स्मारक अभियान' के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा के 'अनावरण समारोह' में शामिल हुईं। ये प्रतिमा हमारे स्वाभिमान, शौर्य और बलिदान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की वीरता की अनमोल धरोहर है, जो आने वाली… pic.twitter.com/jGvBiU3VhZ
— Diya Kumari (@KumariDiya) September 5, 2024